scorecardresearch
 
Advertisement

Anupriya Patel को मंत्री बनाने से नाराज OP Rajbhar ने Owaisi से मिलाया हाथ

Anupriya Patel को मंत्री बनाने से नाराज OP Rajbhar ने Owaisi से मिलाया हाथ

मोदी कैबिनेट के विस्तार का साइड इफेक्ट यूपी में आज ही से दिखने लगा है. अपना दल के अनुप्रिया पटेल को मंत्री पद देने पर निषाद पार्टी आगबबूला हो गई है. इधर अनुप्रिया पटेल पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थीं उधर निशाद पार्टी हमले की तैयारी में लगी थी. निषाद पार्टी की तरफ से बीजेपी पर वार शुरु हो गए हैं. उधर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने भी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, ओवैसी के साथ मिलकर राजभर बीजेपी को घेरने में लग गए हैं.

Nishad Party has become furious over giving minister post to Anupriya Patel in Modi cabinet. The Nishad Party has started attacking the BJP for making Anupriya Patel a minister. On the other hand, Omprakash Rajbhar of Suheldev Bharatiya Samaj Party has also opened a front against the Modi government, Rajbhar along with Owaisi has started targeting BJP.

Advertisement
Advertisement