उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर सियासत तेज हो गई है. शिवसेना समेत कई दलों ने उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने योगी सरकार के फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर हमला करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में गए 100 साल से है और यहां पर जो फिल्म इंडस्ट्री का माहौल और सुविधाएं हैं वो कोई और राज्य नहीं दे सकता. यहां से फिल्म इंडस्ट्री को बाहर ले जाने का कोई सवाल ही नहीं हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.