एंटीलिया केस में सचिन वाजे पर एनआईए का शिकंजा कसने और मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला होने के बाद बुधवार की शाम महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा है. फडणवीस ने कहा कि मनसुख हिरेन की मौत के मामले में सचिन वाजे से बड़ी चूक हो गई. मनसुख की हत्या कर शव को हाईटाइड में फेंका गया था ताकि शव बह जाए लेकिन लोटाइड के चलते शव नहीं बहा और मामला खुल गया. इस वीडियो में देखें फडणवीस ने सचिन वाजे का ब्लैक स्कॉर्पियो और हिरेन मर्डर से क्या बताया कनेक्शन.
Former Maharashtra chief minister Devendra Fadnavis Wednesday demanded that central investigation agency NIA take over the case of businessman Mansukh Hiran's mysterious death, linked to the finding of an explosive-laden SUV outside Antilia. Fadnavis also highlighted the link between Sachin Vaze and murder of Mansukh Hiran. Watch the video.