संसद का मॉनसून सत्र पूरी तरह से हंगामे में धुल गया. बुधवार को सत्र खत्म हो गया, लेकिन मॉनसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में जो हुआ, उसको लेकर सरकार और विपक्ष में जंग छिड़ गई है. विपक्ष का आरोप है कि बाहर से मार्शल बुलाकर विपक्षी सांसदों के साथ बदसलूकी की गई है. इस बीच अब राज्यसभा की वो फुटेज सामने आई है, जिसको लेकर ये हंगामा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विपक्ष के सांसद राज्यसभा के वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में मार्शल सांसदों को रोकने का प्रयास करने में जुटे थे. वीडियो फुटेज में दिखा है कि सांसदों और मार्शल के बीच लगातार धक्का-मुक्की हुई. देखें इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से खास बातचीत.
Government sources have released a video of a ruckus that broke out in the Rajya Sabha on Wednesday in a bid to 'expose' the Opposition. In the video, protesting MPs including women members, and lady marshals could be seen involved in a scuffle. However, it's not yet clear whether a woman marshal was pulling a woman MP or was it vice versa. Watch an exclusive talk with Anurag Thakur.