केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चीन को लेकर कांग्रेस पर वार किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अपनाया गया दृष्टिकोण आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस है. आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलेरेंट नीति है. मोदी सरकार ने सामाजिक कल्याण के बहाने कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले संगठन (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने में संकोच नहीं किया.
Union Minister Anurag Thakur while addressing a press conference said the approach adopted by Modi Govt is zero tolerance for terror. Decisive action has given us definitive results. Modi government did not hesitate to ban an outfit (PFI) that promoted radicalization on the pretext of social welfare.