राहुल गांधी ने लंदन में भारतीय लोकतंत्र, लोकतांत्रिक व्यवस्था को लेकर टिप्पणी करते हुए सरकार को घेरा था. राहुल गांधी के इन बयानों को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने हल्ला बोल दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहुल गांधी को लेकर हमला बोला है और कहा है कि राहुल गांधी को सदन में माफी मांगनी चाहिए.
Rahul Gandhi lashed at the BJP government while commenting about Indian democracy, democratic system in London. The ruling Bharatiya Janata Party has raised hue and cry regarding these statements of Rahul Gandhi. Union Minister Anurag Thakur has also attacked Rahul Gandhi and said that he should apologize in the House.