scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi On Aparna Yadav: 'अपर्णा मुलायम परिवार में सबसे योग्य, बहस करके देख लें अखिलेश', योगी की चुनौती

Yogi On Aparna Yadav: 'अपर्णा मुलायम परिवार में सबसे योग्य, बहस करके देख लें अखिलेश', योगी की चुनौती

अभी हाल ही में मुलायम परिवार की सबसे छोटी बहू अपर्णा यादव ने अपना परिवार छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया. चुनाव से पहले वैसे तो बहुत से नेताओं का पलायन हुआ. बीजेपी, सपा, बसपा ले बीच ये आम बात हो गई थी लेकिन अपर्णा का जाना यादव परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका था. अपर्णा के बारे में आजतक से खास बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि वो मुलयाम परिवार में सबसे योग्य हैं. इसी के साथ उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चुनौती भी दी कि वो चाहें तो अपर्णा से बहस करके देख लें. उन्होंने कहा कि वो टिकट के लिए बीजेपी नहीं आयीं, पार्टी ने उन्हें टिकट भी नहीं दिया. देखें और क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ.

Recently, Aparna Yadav, the youngest daughter-in-law of the Mulayam family, left SP and joined BJP. It was a big shock for the Yadav family. Talking about her CM Yogi said that she is the most qualified and best in the Mulayam family. He also challenged Akhilesh to have a debate with Aparna. Watch the video.

Advertisement
Advertisement