scorecardresearch
 
Advertisement

Kejriwal in Haryana: '... हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में', कुरुक्षेत्र में केजरीवाल का वार

Kejriwal in Haryana: '... हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में', कुरुक्षेत्र में केजरीवाल का वार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में रामचन्द्र जी ने रावण का घमंड तोड़ा था. द्वापरयुग में "कृष्ण जी" ने "कंस" का घमंड तोड़ा था, कलयुग में "किसानों" ने "भाजपाइयों" का घमंड तोड़ा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं जिनका भविष्य पहले अंधकार में था. ऐसे ही हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है. दिल्ली में हमने स्कूलों को जैसे बदला है, वैसे ही हरियाणा में बदलना चाहते है. देखें ये वीडियो.

Arvind Kejriwal addressed people in Kurukshetra, Haryana. He said that 18 lakh children are studying in Delhi's government schools, whose future was dark previously but now things have changed since AAP came into power. Similarly, the future of lakhs of children in Haryana is under darkness. We want to change the schools in Haryana as we have changed the schools in Delhi. Watch this video.

Advertisement
Advertisement