scorecardresearch
 
Advertisement

Arvind Kejriwal-Bhagwant Mann visits Golden temple: बंपर जीत के बाद स्वर्ण मंदिर में दिल्ली सीएम और पंजाब के भावी सीएम

Arvind Kejriwal-Bhagwant Mann visits Golden temple: बंपर जीत के बाद स्वर्ण मंदिर में दिल्ली सीएम और पंजाब के भावी सीएम

पंजाब चुनाव में बंपर जीत के बाद भगवंत मान और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने माथा टेका और जीत का शुक्रिया अदा किया. पंजाब में सीएम पद का उम्मीदवार रहे भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे. भगवंत मान ने ऐलान किया था कि वो राजभवन में शपथ ग्रहण ना कर शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में शपथ ग्रहण करेंगे. आपको बता दें कि 10 मार्च को आए नतीजों में आम आदमी पार्टी को पंजाब में 92 सीटों की बहूमत से जीत मिली है. देखें वीडियो...

Aam Aadmi Party won Punjab Election on majority. Bhagwant mann will take oath on 16 march at shaheed bhagat singh village. Prior to that bhagwant is holding a road show in amritsar along with delhi cm arvind kejriwal. They both headed to amritsar golden temple in order to pray for their big victory in election.

Advertisement
Advertisement