कहीं तेजी से तो कहीं सुस्ती से और कहीं अव्यवस्था के बीच शहर-शहर जनवरी महीने से ही टीकाकरण का काम जारी है. जैसे-जैसे कोरोना टीकाकरण अभियान आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे वैक्सीन की किल्लत को लेकर सियासी घमासान तेज होने लगी है. कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को चिट्ठी भेजी है. इस बीच केंद्र की वैक्सीन नीति पर सबसे बड़ा वार किया दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने. सिसोदिया ने पूछा कि जब देश में लोग कोरोना से मर रहे हैं तो फिर विदेशों में वैक्सीन बांटने की क्या जरुरत थी. सिसोदिया के इस हमले पर दिल्ली बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया.
The blame game has been intensified over Vaccine Shortage in Delhi between Kejriwal Government and center. Delhi deputy chief minister Manish Sisodia, in a series of tweets, on Monday hit out at the Centre for not allotting the required amount of anti-Covid-19 vaccines to the city. On the other hand, BJP leader Harish Khurna also hit out the Delhi government over the same. Watch the video for more information.