scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: सिंधु बॉर्डर पहुंचे Arvind Kejriwal, बोले- जेल बनाने के लिए केंद्र ने मांगे थे स्टेडियम

Farmers' Protest: सिंधु बॉर्डर पहुंचे Arvind Kejriwal, बोले- जेल बनाने के लिए केंद्र ने मांगे थे स्टेडियम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंधु बॉर्डर पहुंचे. केजरीवाल ने यहां पर किसानों के प्रदर्शन के लिए जो इंतजाम किए गए हैं, उनका जायजा लिया. अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब किसान बॉर्डर पर आए थे, तो केंद्र और दिल्ली पुलिस ने हमसे दिल्ली के 9 स्टेडियम जेल बनाने के लिए परमिशन मांगी थी. दिल्ली सीएम बोले कि हमारे ऊपर दबाव बनाया गया, लेकिन हमने कोई परमिशन नहीं दी. हमारी सरकार, पार्टी लगातार सेवादार की तरह किसानों की सेवा करने में लगे हुए हैं. मैं सेवादार के तौर पर आया हूं और किसानों की सेवा करने आया हूं. किसान लगातार मेहनत करके अन्न उगाता है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम किसानों की सेवा करें. देखें वीडियो.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal today reviewed arrangements made for farmers protesting at the Delhi-Haryana border. Kejriwal visited the Singhu border along with his cabinet members. While interacting with media, CM Kejriwal said that at the beginning of their protests, Delhi Police had sought permission to convert 9 stadiums into jails. I was pressurised but didn't permit. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement