केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 19वां दिन है. अब किसान आंदोलन को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. जहां अरविंदे केजरीवाल किसानों के समर्थन में उपवास कर रहे हैं तो वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल पर निशाना साधा. कैप्टन अमरिंदर के वार पर केजरीवाल ने पलटवार करते उनपर अपने बेटे के प्रवर्तन निदेशालय का केस माफ करवाने के लिए केंद्र सरकार से सेटिंग करने का आरोप लगाया है. आजतक में किसान आंदोलन पर चर्चा के दौरान देखें केजरीवाल के पलटवार पर क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे.
The farmer protests have led to a bitter tussle between politicians as Delhi CM Arvind Kejriwal eaised serious allegations on Punjab CM Capt Amarinder Singh. Delhi CM said that Punjab CM has done setting with Centra government to settle ED case against his son. In this video, watch what Congress spokesperson said on Arvind Kejriwal targeting Punjab CM.