उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर वापस लौट रहे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को कार पर गोली चलाई गई है. हालांकि दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन इस घटना ने एक बार ओवैसी को यूपी विधानसभा चुनाव में चर्चा के केन्द्र पर ला दिया है. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात असदुद्दीन ओवैसी की. इनकी राजनीति की शुरुआत कब और कैसे हुई? हैदराबाद के इस सासंद ने अपनी राजनीति चारमीनार से आगे पूरे देश तक कैसे फैलाई? साथ ही आपको बताएंगे उनकी पार्टी AIMIM का विवादों भरा इतिहास. कभी बैन हुई कभी अपना संविधान बदला. देखें आजतक एक्सप्लेनर.