मोहन भागवत ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुसलमानों को भारत में डरने की जरुरत नहीं है लेकिन उन्हें महानता का भाव छोड़ना होगा. संघ प्रमुख के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई. असदुद्दीन ओवैसी आगबबूला हो गए. ओवैसी ने संघ प्रमुख के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुसलमानों के लिए शर्तें तय करने वाला संघ कौन होता है.
In an interview, Mohan Bhagwat said that Muslims do not need to fear inside India. Now Asaduddin Owaisi got angry with this statement. Owaisi said that who is the Sangh to set conditions for the Muslims?