scorecardresearch
 
Advertisement

कांवड़ियों की खिदमत पर ओवैसी ने उठाए सवाल, बीजेपी ने दिया जवाब

कांवड़ियों की खिदमत पर ओवैसी ने उठाए सवाल, बीजेपी ने दिया जवाब

असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर वायरल हैं. इस बार वे अपने कांवड़ यात्रा पर किए तंज को लेकर चर्चा में हैं. ओवैसी ने उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाते हैं और हमारे लोगों पर बुल्डोजर चलाये जाते हैं. उन्होंने चेतावनी देने के अंदाज में कहा कि यह देश मजहबी सोच के आधार पर नहीं चल सकता. इस पर देखें ये खास शो.

Questioning the Uttar Pradesh government on the special treatment given to 'Kanwariyas', AIMIM chief Asaduddin Owaisi Tuesday said if they (Kanwar yatris) are being showered with flower petals, the authorities should at least spare Muslims from bulldozing their houses.

Advertisement
Advertisement