scorecardresearch
 
Advertisement

Owaisi slams BJP: ओवैसी ने की आशरीन के पति के कत्ल की न‍िंदा, BJP पर भी क‍िया हमला

Owaisi slams BJP: ओवैसी ने की आशरीन के पति के कत्ल की न‍िंदा, BJP पर भी क‍िया हमला

दक्षिण भारत में तेलंगाना इन दिनों राजनीतिक हलचल का केंद्र बना हुआ है. बीजेपी भी वहीं रैलियां कर रही है और राहुल गांधी भी तेलंगाना ही पहुंच रहे हैं. सामने चुनाव है और तेलंगाना की इन हलचलों के बीच शुक्रवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में ईद मिलन कार्यक्रम किया. वैसे तो ये कार्यक्रम मजहबी था लेकिन इसमें ओवैसी ने हैदराबाद से लेकर मध्य प्रदेश और बिहार से लेकर दिल्ली तक की सियासत की बात कर ली. ओवैसी ने देश भर के मुसलमानों के लिए अपना अलग मंत्र दिया है. तो सुनिए ओवैसी का क्या-क्या कहा.

Telangana remains the center of political turmoil in South India these days. BJP is also holding rallies there and Rahul Gandhi is also reaching Telangana. There is an election in front and amidst these agitations in Telangana, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi organized an Eid Milan program in Hyderabad on Friday. Owaisi has given his own separate mantra for Muslims across the country. So listen what has Owaisi said.

Advertisement
Advertisement