scorecardresearch
 
Advertisement

Karauli Violence पर अशोक गहलोत का नया बयान, सियासी आग में घी का काम!

Karauli Violence पर अशोक गहलोत का नया बयान, सियासी आग में घी का काम!

ना तो अभी करौली में हुई हिंसा के जख्म भरे हैं और ना ही यहां भड़की आग अभी पूरी तरह ठंडी पड़ी है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान ने करौली पर हो रही सियासत को और धधका दिया है. अशोक गहलोत ने इशारों में करौली की हिंसा को बीजेपी से जोड़ा और पीएम मोदी से इस घटना की निंदा करने की मांग कर दी. करौली हिंसा को लेकर पहले ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच तनातनी चल रही है. अशोक गहलोत के नए बयान में सियासी आग में घी डाल दिया. अशोक गहलोत ने पीएम का लिया तो बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री पर पलटवार कर दिया है. देखें ये रिपोर्ट.

A new statement of Rajasthan CM Ashok Gehlot has further intensified the politics on Karauli violence. CM Gehlot linked the Karauli violence with BJP and demanded PM Modi condemn the incident. Now the BJP leaders have targeted CM Gehlot over his new remark. Watch this report.

Advertisement
Advertisement