scorecardresearch
 
Advertisement

'एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे, जान दे देंगे', Mizoram से विवाद पर बोले Assam के मंत्री

'एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे, जान दे देंगे', Mizoram से विवाद पर बोले Assam के मंत्री

असम और मिजोरम की सीमा पर 26 जुलाई को हुई गोलीबारी के बाद हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. दोनों राज्यों के बीच बातचीत लगभग ठप है. इस मामले में बात करते हुए असम सरकार में मंत्री अशोक सिंघल ने कहा कि हम 1 इंच और जमीन नहीं छोड़ेंगे, जान देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. अशोक सिंघल ने कहा, मिजोरम को सच्चाई स्वीकारनी होगी. उन्होंने गोली चलाई और हमारे पुलिसवाले मारे गए. क्या मिजोरम के मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना उनका प्रशासन चल रहा है? क्या सीएम की जानकारी के बिना उन्होंने असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The situation between Assam and Mizoram is still tense. In an exclusive interaction with AajTak, Assam Minister said that we will not even leave one inch of land. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement