scorecardresearch
 
Advertisement

Assam के CM हिमंत बिस्वा सरमा के सामने कौन सी चुनौतियां? Expert ने बताया

Assam के CM हिमंत बिस्वा सरमा के सामने कौन सी चुनौतियां? Expert ने बताया

असम में आज से नई सरकार और नया मुख्यमंत्री का दिन है. मंगलवार को हिमंता बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ कुछ विधायकों को भी राज्यपाल ने मंत्री पद की शपथ ली. हिमंता ने नई जिम्मेदारी से पहले मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए. हिमंता आज गोविंदा मंदिर पहुंचे. लगातार दूसरी बार सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपना मुख्यमंत्री बदला है और सर्वानंद सोनोवाल की जगह हिमंत बिस्व सरमा को मौका दिया है. इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान एक्सपर्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद हिमंत बिस्वा सरमा के सामने कौन सी चुनौतियां होंगी? देखें वीडियो.

North-East Democratic Alliance (NEDA) convenor Himanta Biswa Sarma was sworn in as the 15th Chief Minister of Assam by Governor Jagadish Mukhi at the Srimanta Sankardeva Kalakshetra in Guwahati on Monday. During the debate on this, the experts told that what challenges will be faced by Himanta Biswa Sarma after becoming the Chief Minister of Assam? Watch the video.

Advertisement
Advertisement