इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को बंपर जीत का अनुमान है. सर्वे के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को 131 से 151 सीटें मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को 16 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं गुजरात में आम आदमी पार्टी को 9 से 21 सीटें मिल सकती है. अगर एग्जिट पोल के आंकड़े सही साबित होते हैं, गुजरात में बीजेपी नया रिकॉर्ड बना सकती है.
The India Today-Axis My India exit poll predicts a bumper victory for the BJP in Gujarat. According to the survey, BJP can get 131 to 151 seats in Gujarat, while Congress is expected to get 16 to 30 seats.