राम मंदिर पर सियासत जारी है. किसे बुलावा आया किसे नहीं ये तो एक विषय है ही. इसके अलावा कांग्रेस के लिए एक चुनौती ये भी थी कि कौन जाए कौन न जाए. अब खबर है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने नेताओं को फैसला लेने के लिए स्वतंत्र कर दिया है. लेकिन राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राष्ट्रपित को नहीं बुलाए जाने पर सवाल उठाए हैं.
Politics continues on Ram temple. Who was invited and who was not is a matter of course. Apart from this, there was also a challenge for Congress as to who should go and who should not go. Now the news is that Congress Party has given its leaders freedom to take decisions. But former Rajasthan CM Ashok Gehlot has raised questions on not calling the President.