अयोध्या में राम मंदिर अटूट आस्था का विषय है. एक ऐसी आस्था, जिसे श्रद्धालु सदियों तक कायम रखते रहे, तब भी जब मंदिर नहीं बना था. मंदिर को लेकर राजनीति भी होती रही है. बीजेपी अपने घोषणा पत्र में राम मंदिर निर्माण को मुद्दा बनाती रही है. अब जब मंदिर बन रहा है तो इंडिया अलायंस के नेता न्योता मिलने के बावजूद कार्यक्रम में शामिल होने पर फैसला नहीं ले पा रहे हैं. वहीं विपक्ष इसे राजनीतिक कार्यक्रम बता रहे हैं. देखें इस पर क्या बोले रामदेव बाबा.
The Politics have been intensified on Ayodya Ram mandir Pran Pratistha program invite. Opposition is raising various allegations over the invite to the selected dignitaries. Meanwhile, it has stated this program as political agenda. What did Baba Ramdev say on this?