scorecardresearch
 
Advertisement

Azaan on Loudspeaker Issue: 'महंगाई छोड़ मंदिर-मस्जिद कर रही भाजपा', हमलावर हुईं रागिनी नायक

Azaan on Loudspeaker Issue: 'महंगाई छोड़ मंदिर-मस्जिद कर रही भाजपा', हमलावर हुईं रागिनी नायक

मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अजान की तेज आवाज तो हम सब बचपन से सुनते आएं हैं लेकिन अब इस आवाज को लेकर अब परेशानी की दलील दी जा रही है और साथ ही अल्टीमेटम भी. राज ठाकरे ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र में 3 मई तक मस्जिदों से अजान की आवाज बंद नहीं की तो मस्जिदों के बाहर मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा जाएगा. दंगल में रागिनी नायक बीजेपी पर हमलावर हुईं. कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने बीजेपी को जमकर खरी-खोटी सुनाई, कहा कि भाजपा राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है. महंगाई पर ध्यान नहीं है सिर्फ मंदिर-मस्जिद कर राजनीति कर रही है.

Ragini Nayak attacked BJP in Dangal. Congress spokesperson Ragini Nayak slammed the BJP, saying that the BJP is doing the work of baking political bread. No attention is paid to inflation, it is doing politics only by doing temple-mosque.

Advertisement
Advertisement