scorecardresearch
 
Advertisement

Loudspeaker Controversy: '...तो मंदिरों के सामने कुरान पढ़ेंगी महिलाएं', महिला SP नेता की धमकी

Loudspeaker Controversy: '...तो मंदिरों के सामने कुरान पढ़ेंगी महिलाएं', महिला SP नेता की धमकी

लाउडस्पीकर विवाद में समाजवादी पार्टी नेता रुबीना खान ने मंदिरों के सामने कुरान पढ़ने की चेतावनी दी है. रुबीना खान ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि अगर अलीगढ़ के 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ी जाएगी तो सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं भी मंदिरों के सामने इकट्ठा होकर कुरान पढ़ेंगी. रुबीना ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने की कोशिश ना करने की भी चेतावनी दी है. रुबीना ने कहा कि रमजान के पाक महीने में अड़ंगा लगाया जा रहा है, ये बहुत गलत बात है. सपा नेता ने हिंदू बजरंग दल व अन्य दलों को अराजक तत्व भी बताया. देखें क्या बोलीं सपा नेता रुबीना खान.

The loudspeaker controversy is intensifying. SP leader Rubina Khan has warned to read Quran in front of temples if Hanuman Chalisa is recited with loudspeakers at 21 intersections of Aligarh. She even called the Hindu Bajrang Dal and other parties an anti-social element. Watch what SP leader Rubina Khan said.

Advertisement
Advertisement