scorecardresearch
 
Advertisement

Azam Khan On LULU MALL: आज़म खान की राजनीति क्या है?

Azam Khan On LULU MALL: आज़म खान की राजनीति क्या है?

उत्तर प्रदेश के लुलु मॉल से जुड़े विवाद पर समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और विधायक आजम खान से सवाल किया गया. इसपर आजम ने कहा कि ना तो उन्होंने लुलु मॉल देखा है ना उनको उसके बारे में कुछ पता है. लुलु मॉल से जुड़े सवाल पर आजम खान ने कहा, 'अमा हमने लुलु नहीं देखा. हम आज तक किसी मॉल में गए ही नहीं. जो लोग जानते हैं उनसे पूछिए लुलु, लोलो, टीलू, टोलो. क्या मतलब है और कोई काम ही नहीं है.'

Advertisement
Advertisement