scorecardresearch
 
Advertisement

Babul Supriyo ने की पार्टी से गद्दारी, देखें बीजेपी सांसद अर्जुन स‍िंह का बयान

Babul Supriyo ने की पार्टी से गद्दारी, देखें बीजेपी सांसद अर्जुन स‍िंह का बयान

बंगाल में बीजेपी की स्थिति को लेकर बीजेपी सांसद अर्जुन स‍िंह ने आजतक संवाददाता के साथ खास बातचीत की. अर्जुन स‍िंह ने कहा कि बीजेपी की स्थिति के सामने चुनौती बहुत बड़ी है. अभी के जो सभापति हैं यंग और एनर्जेटिक हैं, बंगाल में जो स्थिति और कमियां है उसको मजबूत करने की जरुरत है. हमारे जो पूर्व अध्यक्ष थे उन्होंने बहुत मेहनत की, 18 एमपी दिए और 77 एमएलए. लेकिन अभी और मेहनत की जरुरत है. बाबुल सुप्र‍ियो के पार्टी बदलने पर बीजेपी पर सवाल उठे थे, इस पर सांसद अर्जुन स‍िंह ने कहा कि कौन आया कौन गया इससे क्या फर्क पड़ता है. बाबुल सुप्र‍ियो ने पार्टी से गद्दारी की है. एक पार्टी ने जिस नेता को 7 साल पार्टी में मंत्री बना कर रखा लेकिन जब पद से हटा दिया तो पार्टी बुरी हो गई. देखें आगे क्या बोले अर्जुन स‍िंह. 13.

Advertisement
Advertisement