scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee के आंगन में Babul Supriyo, BJP छोड़ TMC में हुए शामिल

Mamata Banerjee के आंगन में Babul Supriyo, BJP छोड़ TMC में हुए शामिल

भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल के इकाई को शनिवार को बहुत बड़ा झटका लगा है. बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी पार्टी छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और सांसद डेरेक ओ ब्राइन के मौजूदगी में बाबुल ने टीएमसी ज्वाइन किया है. बाबुल ने गुपचुप तरीके से टीएमसी में शामिल हुए हैं. बीजेपी के लिए ये झटका है, लेकिन बाबुल ने अपने इरादे साफ कर दिए थे पार्टी नेतृत्व को. बीजेपी के आलाकमान से मनाने की कोशिश कई बार की गई थी लेकिन बाबुल नहीं माने. देखें वीडियो.

Big setback for Bharatiya Janata Party West Bengal's unit. Babul Supriyo joins All India Trinamool Congress in presence of Abhishek Banerjee and Derek O'Brien on Saturday. Babul joins the Mamata team, crucial steps ahead of the by-poll elections. Babul is the fourth MLA who joins TMC after Mamata won the elections. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement