scorecardresearch
 
Advertisement

काम करने के लिए पार्टी से जुड़ा हूं, TMC ज्वाइन कर बोले Babul Supriyo

काम करने के लिए पार्टी से जुड़ा हूं, TMC ज्वाइन कर बोले Babul Supriyo

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजपी नेता बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी का दामन थाम लिया है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दिया था. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदी में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. टीएमसी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वह आसनसोल से सांसद पद भी छोड़ेंगे. वह सोमवार को सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. बता दें कि बीते जुलाई के महीने में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल में बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार रहे बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कह दिया था. पार्टी में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह जनता की सेवा के लिए टीएमसी से जुड़े हैं. देखिए क्या बोले बाबुल.

Asansol MP and former Union minister Babul Supriyo on Saturday joined the Trinamool Congress (TMC). This comes months after he announced his decision to quit politics, claiming that he won't join any other political party. After joining TMC, Babul Supriyo interacted with Media. Watch this video to know what Babul said.

Advertisement
Advertisement