पूर्व बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो बीजेपी छोड़ने के बाद TMC में शामिल हो गए हैं. दरअसल कैबिनेट से हटाए जाने के बाद बाबुल ने राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उसकी पसंदीदा पार्टी सिर्फ बीजेपी है. वह किसी और पार्टी में नहीं जा रहे. लेकिन अब बाबुल टीएमसी में शामिल हो गए हैं. प्रियंका टिबरेवाल ने आजतक के संवाददाता से बात कर बताया कि लोग जो ये कहते हैं कि बाबुल सुप्रियो की वजह से मैं बीजेपी में आई तो ऐसा नहीं है, मैं नरेंद्र मोदीजी की वजह से हूं पार्टी में और मैं हमेशा इसी पार्टी में रहूंगी. प्रियंका टिबरेवाल ने बताया कि बाबुल सुप्रियो के बीजेपी छोड़ने के बाद उनकी उनसे बात हुई थी. देखें क्या बताया.