scorecardresearch
 
Advertisement

JP Nadda से मिले Supriyo, क्या संन्यास तोड़ेंगे Babul? देखें

JP Nadda से मिले Supriyo, क्या संन्यास तोड़ेंगे Babul? देखें

बाबुल सुप्रियो बीजेपी में रहेंगे या नहीं इस पर विचार मंथन अब भी जारी है. कल रात उन्होंने जेपी नड्डा से उनके घर पर मुलाकात की. खबर के मुताबिक नड्डा ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने के लिये एक दिन का वक्त दिया है. बाबुल सुप्रियो बीजेपी में रहना चाहते हैं या नहीं इस पर वो मंगलवार तक अंतिम निर्णय ले सकते हैं. बाबुल सुप्रियो इस वक्त दिल्ली में अपने घर हैं. कल पूर्व केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी से ही नहीं बल्कि राजनीति से संन्यास का ऐलान किया था. बाबुल सुप्रियो ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बांग्ला भाषा में राजनीति से संन्यास का ऐलान किया था. सवाल है कि जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद क्या सन्यास तोड़ सकते हैं बाबुल सुप्रियो? देखें.

Former Union minister and BJP Lok Sabha MP Babul Supriyo on Saturday announced that he has decided to quit politics. Supriyo made this big announcement through a post on Facebook. Supriyo met BJP president J P Nadda after this announcement. As per the reports, JP Nadda has asked Supriyo to reconsider his decision. Watch the video.

Advertisement
Advertisement