scorecardresearch
 
Advertisement

आसनसोल से सांसद, फिर बने युवा मंत्री, देखें बाबुल के बीजेपी में कैसे रहे 7 साल

आसनसोल से सांसद, फिर बने युवा मंत्री, देखें बाबुल के बीजेपी में कैसे रहे 7 साल

बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसकी वजह कोई नाराजगी है या पार्टी में किसी से अनबन ये तो बाद में ही साफ हो सकेगा. ठीक चार दिन पहले बाबुल सुप्रियो ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे पर तंज कस रहे थे. दिल्ली के बदले मौसम बदली फिजा का हवाला दे रहे थे. चार दिन बाद आखिर ऐसा क्या हुआ कि बाबुल सुप्रियो की दशा बदल गई और बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया पर सियासत से संन्यास का ऐलान कर दिया. देखें बाबुल सुप्रियो का वो सियासी सफर जिनके जरिए वो लोकसभा चुनाव जीते, युवा मंत्री बने और अब राजनीति के उसी रास्ते को उन्होंने अलविदा कह दिया है. देखें ये वीडियो.

Former Union minister and BJP Lok Sabha MP Babul Supriyo on Saturday in a Facebook post announced he has decided to quit politics. Supriyo however clarified that he is not joining any other party, adding that he has always been a one-team player. Initially, Babul Supriyo wrote that after speaking to my father, mother, wife daughter, and friends and understanding everything, I am saying that I am not switching over to any other party. I am one team player! Have always supported one team, Mohun Bagan. Have done only one party BJP. That's it. How were these seven years of singer-turned-minister Babul Supriyo? Watch this video.

Advertisement
Advertisement