बाबुल सुप्रियो ने 31 जुलाई को बीजेपी और राजनीति दोनों छोड़ने का ऐलान किया था. कल उन्होंने यू-टर्न लेते हुए टीएमसी को अपना नया ठिकाना बना लिया. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो को गुलदस्ता भेट करके टीएमसी की सदस्यता दिलाई और इस तरह राजनीति से बोर हो चुके बाबुल सुप्रियो के मन में नई ऊर्जा का संचार हुआ. बीजेपी से इस्तीफा देने से लेकर TMC के प्रिय बनने में बाबुल को सिर्फ सिर्फ डेढ़ महीना लगा. वैसे बीजेपी से इस्तीफा बाबुल सुप्रियो ने बाद में दिया था, मोदी सरकार ने केंद्रीय मंत्री पद से उनका इस्तीफा पहले ही ले लिया था. देखें ये वीडियो.