पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी महासमर छिड़ चुका है. बीजेपी के लिए जहां खोने के लिए कुछ नहीं है और वो सत्ता तक पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वहीं टीएमसी के सामने अपनी सत्ता बचाने की बड़ी चुनौती है. बीजेपी ने आज से बंगाल में परिवर्तन रथ यात्रा निकालने की ठानी है. बीजेपी ने ममता सरकार से इसकी इजाजत मांगी थी, लेकिन सरकार ने इजाजत दी नहीं. बीजेपी की इस रथयात्रा पर सियासत गरमा उठी है. दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर चल रहा है.