बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के घर के बाहर शनिवार को हंगामा हो गया. सुकांत मजूमदार को पुलिस ने द्वितीय हुगली सेतु पर हाउस अरेस्ट किया गया था. जब वह पुलिस का घेरा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे तो पुलिस के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की हुई. आखिरकार, पुलिस ने सुकांत मजुमदार को जाने दिया. सुकांत मजूमदार के घर के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी और हंगामा किया. इस वीडियो में बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं. देखिए ये हंगामें का वीडियो.
Police had house arrested Bengal BJP President Sukant Majumdar, after which violence war erupted in front of his house on Saturday. When Bengal BJP President Sukant majumdar was trying to go out, workers of BJP started creating ruckus. At last police allowed Sukant Majumdar to go out. Watch this video.