बंगाल के कोच बिहार में 4 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान भी आ चुका है. ममता का कहना है कि जिस बात का उन्हें डर था वो हो गया. सीएम ममता ने सीआरपीएफ पर आरोप लगाया है कि जवानों ने 4 वोटरों को मार दिया. हमले पर ममता ने बीजेपी को घेरा है और कहा है कि बीजेपी को बंगाल से बाहर करके उससे बदला लेना है.
Mamata Banerjee has spoken on the incident on Cooch Behar in which 4 people have died. Mamta said that what she feared has now happened. CM Mamta has accused the CRPF of killing 4 voters. Mamta has surrounded the BJP too on the attack.