scorecardresearch
 
Advertisement

Narendra Modi ने दीदी के पहले लगाया 'आदरणीय' तो Mamata Banerjee का पलटवार!

Narendra Modi ने दीदी के पहले लगाया 'आदरणीय' तो Mamata Banerjee का पलटवार!

पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान जारी है. मोदी के दीदी कहने को लेकर टीएमसी ने आपत्ति उठाई तो पीएम ने इस बार दीदी के नाम के आगे आदरणीय लगा दिया. वहीं ममता ने भी दीदी को लेकर पीएम पर पलटवार किया. ममता ने कहा कि पीएम के चिढाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee Monday asserted that she would win the ongoing state polls despite injury and eventually aim for power in Delhi. Mamata Banerjee also reacted to PM Modi's "Didi-O-Didi" digs at rallies. Watch the video.

Advertisement
Advertisement