scorecardresearch
 
Advertisement

Abhishek Banerjee के नजदीकी का बताया गो तस्करी से कनेक्शन, देखें क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय

Abhishek Banerjee के नजदीकी का बताया गो तस्करी से कनेक्शन, देखें क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच वार-पलटवार का दौर तेज हो गया है. सीबीआई ने कोयला तस्करी केस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूचिरा बनर्जी से पूछताछ की तो पामेला ड्रग्स केस में बंगाल पुलिस ने बीजेपी नेता राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आजतक से खास बातचीत में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी विनय मिश्र, कोयला तस्करी से लेकर गाय तस्करी और बालू तस्करी तक के अवैध धंधे में संलिप्त है. कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि उनके पास सभी कागजात मौजूद है, जिसमें विनय मिश्रा के बारे में काफी सबूत हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

As the elections in Bengal are inching closer, the politics in the state is getting intesified day by day. Both BJP and TMC are leaving no chance to attack each other. In an exclusive interaction with AajTak, BJP leader Kailash Vijayvargiya launched scathing attack on Abhishek Banerjee. Here's what Kailash Vijayvargiya said.

Advertisement
Advertisement