scorecardresearch
 
Advertisement

BJP को बड़ा झटका, Trinamool Congress में शामिल हुए Babul Supriyo

BJP को बड़ा झटका, Trinamool Congress में शामिल हुए Babul Supriyo

भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए पूर्व केंद्र मंत्री बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बाबुल को अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन ने टीएमसी की सदस्यता दिलाई और उनके फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया. बाबुल ने कुछ समय पहले फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था. तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो टीएमसी में शामिल होंगे लेकिन उस वक्त उन्होंने चुप्पी साध ली थी. बता दें कि सिंगर और आसनसोल से दो बार के बीजेपी सांसद बाबुल बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में टालीगंज से हार गए थे. देखें पूरी खबर.

Former Union Minister Babul Supriyo has joined the Trinamool Congress. Abhishek Banerjee and Derek O'Brien gave party membership to Babul. Babul had announced to leave politics through a post on Facebook a while ago. Today he joined TMC. Babul is a two-time BJP MP from Asansol and also a famous singer. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement