बंगाल में चुनाव का नतीजा आए करीब 2 महीने हो रहे हैं लेकिन वहां राजनीति की तनातनी नहीं खत्म हो रही है. राजनीतिक हिंसा पर मचा हंगामा अदालतों में है. मानवाधिकार पैनल ने चुनाव बाद हिंसा पर अपनी रिपोर्ट कलकत्ता हाई कोर्ट को सौंप दी है लेकिन इस रिपोर्ट के सौंपे जाने के एक पहले, NHRC की एक टीम पर जादवपुर में हुआ हमला राजनीति के तापमान को और बढ़ा रहा है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी यूपी में उम्मीदवार खडा करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने ओपी राजभर से गठबंधन कर लिया है और गठबंधन ने सरकार का दिलचस्प फॉर्मूला भी तय कर लिया है. इसके अलावा कोरोना से हुई एक एक मौत पर अब मुआवज़ा मिलेगा. देखें 7 मिनट में 3 प्राइम टाइम शो.
In today's AajTak prime time segment the focus is laid on the ongoing battle between Mamata Banerjee and central government. Suheldev Bharatiya Samaj Party (SBSP) chief Om Prakash Rajbhar gave new formula for the coalition and more.