scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Violence and Politics: बंगाल हिंसा पर ममता का बीजेपी पर वार, लगाए ये गंभीर आरोप

Bengal Violence and Politics: बंगाल हिंसा पर ममता का बीजेपी पर वार, लगाए ये गंभीर आरोप

Bengal Violence: हावड़ा हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति गर्म है. बीजेपी ममता सरकार पर वार कर रही है, तो ममता बीजेपी पर पलटवार में व्यस्त है. हलांकि, राजनीतिक विवाद से हावड़ा पर कोई असर नहीं पड़ा वहां हिंसा दूसरे दिन भी जारी रही. हावड़ा में पत्थरबाजों ने बीजेपी ऑफिस को फूंक दिया तो बीजेपी का पारा हाई हो गया. बीजेपी नेताओं ने प्रशासन और शासन की इस नाकामी को शर्मनाक बताया और खूब हंगामा किया. एक तरफ बीजेपी ने अपने ऑफिस में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के लिए ममता को जिम्मेदार ठहराया तो कुछ देर बाद ममता ने एक ट्वीट करके हिंसा की वजह, बीजेपी के पाप को ठहरा दिया और कहा कि बीजेपी के गुनाहों की सजा आम लोग क्यों भुगते. देखें ये वीडियो.

The violence in Howrah has stirred politics of West Bengal. On the one hand, the BJP is taking jibe at Mamata Banerjee alleging that she failed to stop the violence, while on the other hand, Mamta Banerjee is accusing the BJP that it is responsible for this violence. However, the political dispute did not affect Howrah, where the violence continued for the second day. In Howrah, stone pelters set the BJP office on fire, then the situation got worsen. Watch this video.

Advertisement
Advertisement