scorecardresearch
 
Advertisement

'चड्डा, नड्डा, गड्ढा, भड्डा, सब चले आ रहे', देंखे Mamata Banerjee ने कैसे साधा निशाना

'चड्डा, नड्डा, गड्ढा, भड्डा, सब चले आ रहे', देंखे Mamata Banerjee ने कैसे साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. गुरुवार को बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव हुआ. जिसके बाद बीजेपी के नेता लगातार टीएमसी पर निशाना साध रहे हैं. जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद सामने आई हैं. कोलकाता में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा कि- चड्डा, नड्डा, गड्ढा, भड्डा, सब चले आ रहे. खुद ही जुलूस निकालेंगे और खुद नौटंकी करेंगे. देखें वीडियो.

After BJP President JP Nadda and Bengal in charge, Kailash Vijavargiya's convoy was attacked in West Bengal. The Home Ministry has summoned WB DGP and chief secretary on Monday. Meanwhile, CM Mamata Banerjee attacks BJP, says the attack was stage-managed. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement