scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: TMC नेता सौगत रॉय बोले- Mamata की शपथ के बाद हम हिंसा काबू कर लेंगे

Bengal: TMC नेता सौगत रॉय बोले- Mamata की शपथ के बाद हम हिंसा काबू कर लेंगे

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही राज्य में सियासी हिंसा का नया दौर शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल के आरामबाग के बीजेपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके पार्टी दफ्तर के बाहर हंगामा किया, जिसका नतीजा हिंसा के रूप में देखने को मिला. बीजेपी का दावा है कि इस हिंसा में उसके 9 कार्यकर्ता मारे गए हैं. बीजेपी तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा का आरोप लगा रही है. इस मुद्दे पर टीएमसी नेता सौगत राय ने आजतक से खास बातचीत की है. बंगाल में हिंसा को लेकर TMC पर लग रहे आरोपों पर क्या बोले सौगत रॉय, जानने के लिए देखिए वीडियो.

The Bengal wing of Bharatiya Janata Party claimed that at least six of its workers were killed across the state since Sunday. They also alleged that a few hundred party offices and houses of BJP workers were ransacked across the state as the counting progressed, and the trends became clearer. During the exclusive conversation with Aajtak, TMC leader Saugata Roy said that we will control the violence after the oath of Mamata Banerjee. Watch the video to know what else Saugata Roy said.

Advertisement
Advertisement