भवानीपुर में हिंसक झड़प के बाद वहां सियासत शुरू हो गई. बंगाल बीजेपी राज्य चुनाव आयोग में पहुंची तो दिल्ली में केंद्रीय चुनाव आयोग में बीजेपी नेताओं ने हाजिरी लगाई. आयोग से भवानीपुर चुनाव रद करने की मांग उठाई. बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी को हार का डर सता रहा है और ममता के इशारे पर ही बंगाल में हिंसा हो रही है. भवानीपुर ममता बनर्जी का पुराना गढ़ है. उपचुनाव के लिए ममता बनर्जी ने अपने इसी गढ़ को चुना क्योंकि वो कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थीं. विधानसभा चुनाव में उन्होंने नंदीग्राम में रिस्क लिया था और हार गई थीं. भवानीपुर में ममता अपनी जीत सुनिश्चित मान रही हैं, फिर भी बीजेपी घेराबंदी में कोई कसर नहीं छोड़ रही. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Mamata Banerjee is contesting the September 30 poll from Bhabanipur after being defeated in the West Bengal Assembly elections 2021 by BJP leader Suvendu Adhikari in Nandigram. Mamata Banerjee is confident about her victory from the Bhabanipur seat. Bhabanipur seat is Mamata Banerjee's stronghold, will BJP face challenges in the bypoll?