scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab CM Oath: Bhagwant Mann 16 मार्च को लेंगे सीएम पद की शपथ, 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो

Punjab CM Oath: Bhagwant Mann 16 मार्च को लेंगे सीएम पद की शपथ, 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो

आम आदमी पार्टी के पंजाब के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है. जानकारी के मुताबिक मान दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को भगवंत मान ने बताया कि आज मैं दिल्ली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने जा रहा हूं. विधायक दल की मीटिंग विधायक करेंगे.

Bhagwant Mann will take oath as Punjab cm on 16 march. Bhagwant Mann met Delhi CM Arvind Kejriwal on Friday afternoon, touched his feet, announces oath ceremony will held on 16th march and will even hold a road show on 13 march in amritsar. He even invited Arvind Kejriwal on the event.

Advertisement
Advertisement