scorecardresearch
 
Advertisement

Bharat Jodo Yatra: सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की कर दी भगवान राम से तुलना, देखें पूरा बयान

Bharat Jodo Yatra: सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की कर दी भगवान राम से तुलना, देखें पूरा बयान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी. उन्होंने कहा कि हमेशा भगवान राम हर जगह नहीं पहुंच पाते हैं. तो उनके भाई भरत उनकी खड़ाऊं लेकर चलते हैं. उन्होंने कहा कि हम खड़ाऊं लेकर उत्तर प्रदेश में पहुंच गए हैं. अब रामजी भी पहुंचेंगे, ये हमारा विश्वास है. सलमान खुर्शीद ने ये बातें भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहीं.

Bharat Jodo yatra is on on halt for few days. And soon it will enter UP. But the veteran leader of Congress Salman Khurshid has compared Rahul Gandhi with Lord Ram in a video in Muradabad. Watch this video.

Advertisement
Advertisement