कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब में जारी है. इस दौरान राहुल की सुरक्षा में चूक की घटनाएं भी सामने आई हैं, इस बीच आज राहुल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी के दौरान राहुल ने बीजेपी और RSS को एक बार फिर निशाने पर लिया. राहुल ने और क्या कुछ कहा, देखें वीडियो.
Congress leader Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra is continuing in Punjab these days. During this, incidents of lapse in Rahul's security have also come to the fore, meanwhile today Rahul held a press conference. During PC, Rahul once again targeted BJP and RSS. Watch what else he said.