कांग्रेस पार्टी देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. इसी बीच कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर चल रही लड़ाई अब राजस्थान के सीएम की कुर्सी तक पहुंच गई है. राजस्थान में गहलोत और पायलट गुट खुलकर आमने सामने आ गए हैं. राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग से पहले बड़ा बवाल हो गया. सचिन पायलट के सिर ताज पहनाने की मंशा को भांपकर मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे के 85 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है.