scorecardresearch
 
Advertisement

Bhawanipur By-election: ममता के खिलाफ BJP ने झोंकी ताकत, संबित पात्रा भी कर रहे प्रचार

Bhawanipur By-election: ममता के खिलाफ BJP ने झोंकी ताकत, संबित पात्रा भी कर रहे प्रचार

पश्चिम बंगाल उपचुनाव के लिए अब भारतीय जनता पार्टी ने भी कमर कस ली है. इस बार बड़ी बड़ी रैलियां नहीं बल्कि घर घर जाकर और मतदाताओं से बात करके प्रचार हो रहा है. भवानीपुर सीट से बीजेपी की ओर से प्रियंका टिबरवाल ममता बनर्जी को टक्कर दे रही हैं. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस बारे में कहा कि चुनाव के बाद हुई हिंसा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. 30 सितंबर को मतदान होना है और प्रियंका टिबरवाल के लिए वोट मांगने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी उतर चुके हैं. पात्रा भवानीपुर की गलियों में घूम घूम कर प्रियंका के लिए प्रचार कर रहे हैं. ढोल नगाड़ों के साथ चुनावी शोर शराबा इस हाई प्रोफाइल सीट पर खूब जम रहा है.

Bharatiya Janata Party has geared up for the West Bengal by-election. BJP's Priyanka Tiberwal will contest Mamata Banerjee in Bhawanipur seat. Voting is to be held on 30 September and BJP spokesperson Sambit Patra has reached Bhawanipur to campaign for Priyanka. Sambit is going door to door and talking to the voters, asking for votes. Watch the video.

Advertisement
Advertisement