ED ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है. जिसमें 5.39 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए हैं. दरअसल, यह कार्रवाई ईडी ने महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग ऐप सिंडिकेट की जांच के दौरान की. इस दौरान पकड़े गए कैश कूरियर असीम दास ने पूछताछ में खुलासा किया है कि बड़ी रकम 'बघेल' के नाम राजनेता को दिए जाने का इंतजाम किया गया था. इस पर बीजेपी ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. देखें क्या बोलीं स्मृति ईरानी.
The Enforcement Directorate (ED) on Friday claimed it recorded the statement of a 'cash courier' who alleged Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel received Rs 508 crore from the Mahadev betting app promoters based in the UAE. Now, this has stirred new politics between BJP and Congress. Union Minister Smriti Irani has attacked Baghel.