scorecardresearch
 
Advertisement

Pegasus row: जासूसी मामले में CM Nitish Kumar ने की जांच की मांग, द‍िया ये बड़ा बयान

Pegasus row: जासूसी मामले में CM Nitish Kumar ने की जांच की मांग, द‍िया ये बड़ा बयान

पेगासस जासूसी मामले पर विपक्ष के हंगामे के बीच NDA के पार्टनर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दांव से सरकार घिर सकती है. दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए पेगासस जासूसी मामले की जांच और संसद में चर्चा का समर्थन कर दिया है. पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने इस संसद सत्र में एक भी दिन संसद को ठीक से चलने नहीं दिया है. सरकार अब तक पेगासस मामले को साजिश बताकर खारिज करती रही है, लेकिन अब सहयोगी दल के बड़े नेता नीतीश कुमार का दांव सरकार को परेशान कर सकता है.

Bihar CM Nitish Kumar demanded the probe in Pegasus row should be done. NDA ally Nitish Kumar said "We have been hearing about telephone tapping for so many days, the matter should be discussed (in Parliament). People (Opposition) have been reiterating (for talks) for so many days, it should be done". Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement